चित्तौड़गढ़/कपासन (सलमान/ अंकित वैष्णव)। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भू-माफियाओं के आर्थिक व राजनैतिक दबाव के चलते नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा जांच के आदेश देने के बावजूद भी जाँच रिपोर्ट पेश नही की गई। मोटा मुनाफा कमाने की जुगत में लगे हैं अधिकारी और राजनेता, धन-बल से कॉलोनाइजर ने 200 फिर के रास्ते की जगह 100 फीट पर भूमि रूपांतरण के करवा दिया।
जानकारी के अनुसार राज मार्ग स्थित आराजी नंबर 5935 जिसकी कन्वर्जन की पत्रावली 2014 में विभाग द्वारा यह करके निरस्त कर दी गई थी कि उक्त आरजी खुले बाग मैदान व अन्य सामुदायिक सेवाएं में होने से उच्च न्यायालय द्वारा प्रतिबंधित हैं, परंतु भू-माफियाओं ने बड़ा मुनाफा कमाने के लिए पालिका के लोक सेवकों से तालमेल बिठाकर उक्त आराज्यात की पत्रावलि पेश कर पैसे के बल से भूमिका रूपांतरण करवा लिया, वह पालिका से पट्टे भी उठा लिए जिसकी शिकायत पर नहर पालिका अध्यक्ष ने 23 अगस्त को उक्त पत्रावली में जांच के आदेश दिए थे लेकिम नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई। जिसके चलते पालिका अधिशासी अधिकारी की भूमिका संदेह के घेरे में है, उक्त मामले में एसीबी में एक युवक ने परिवाद पेश कर रखा है। नगर नियोजन विभाग से पिछले दिनों भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चित्तौड़गढ़ ने इस मामले में जवाब भी मांगा हैं।
0 टिप्पणियाँ