भीलवाड़ा (पंकज पोरवाल)। प्रातः मेजा बाँध की दायी मुख्य नहर चैन संख्या 155 सुरास गांव पर बरसती नाला में रिसाव से गुल्ला लगने के कारण नहर टूट गई। सूचना मिलते ही प्रातः 5.30 बजे जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता सीएल कोली स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और नहर की मरम्मत की गई। मौकें पर किसी भी प्रकार की जानमाल का नुकसान कारित नहीं हुआ हैं। इस अवसर पर मांडल तहसीलदार मदन परमार व सरपंच महेन्द्रपाल सिंह मौके पर मौजूद थे। जल संसाधन एवं राजस्व विभाग के कार्मिक निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे है।
0 टिप्पणियाँ