शहर की समस्याओ को लेकर पार्षदो ने की आयुक्त से चर्चा


चित्तौड़गढ़।
 चित्तौड़गढ़ नगर परिषद क्षैत्र के विभिन्न वार्डो में बिगड़ती समस्याओ को लेकर पूर्व यूआईटी चेयरमेन सुरेश झंवर के नेतृत्व में पार्षदो के शिष्ट मण्डल ने आयुक्त से भेंटकर समस्याओ के शीघ्र समाधान की मांग की।
पार्षद अनिल ईनाणी ने बताया की नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनने के बाद से ही अनेक वार्डो में अव्यवस्थाओ का आलम रहा है। नगर परिषद क्षैत्र के अनेक वार्डो में सफाई व्यवस्था सुचारू नही हो रही है, अनेक स्थानो पर गंदगी का अंबार लगा रहता है, नालीयो में कुड़ा करकट भरा रहने से इतनी बदबु आती है की वहां खड़ा रहना दुभर हो जाता है। रोड लाईटे अधिकांश समय बंद रहती है, सार्वजनिक पार्को में अव्यवस्था का आलम यह है कि चारों ओर गंदगी फेली रहती है बड़ी बड़ी घास उग जाने से लोग वहां जाने से कतराते है। सड़को पर आवारा पशुओ का जमघट लगा रहता है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। पार्षदो ने आयुक्त से समस्त समस्याओ का शीघ्र समाधान कराने की मांग की।
इस अवसर पर पार्षद मुन्ना गुर्जर, दिनेश गवारिया, झमकलाल सुखवाल, बालकिशन भोई, शांतीलाल चौधरी, दिनेश मुंदड़ा, दीपक शर्मा, जाकीर कुरेशी आदी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ