भदेसर मण्डल के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

चित्तौड़गढ़। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य में भदेसर मण्डल के कार्यकर्ताओं की बैठक एक वाटिका में आयोजित की गई।
बैठक में कार्यकर्ताओ ने गत विधानसभा चुनाव में विधायक आक्या की जीत पर खुशी जाहीर करते हुए उन्हे फुल मालाओं से लाद दिया। विधायक आक्या ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त करते हुए कहां की सभी के सामुहिक प्रयासो से जीत सम्भव हो पाई है तथा यह जीत चित्तौड़गढ़ की जनता की जीत है। उन्होंनेकार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि क्षैत्र के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नही आने दी जाएंगी। प्रत्येक कार्यकर्ता आमजन की सेवा में पूर्व की भांती लगा रहे प्रत्येक का कार्य सुचारू रूप से होगा। बैठक को पवन आचार्य, अशोक राय, सुरेश जैन आदि ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर नाहरगढ सरपंच सोसर बाई, शंकर जाट, शंकर मूंदड़ा, देवीलाल माली, मिठुसिंह, कुलदीपसिंह, सरपंच नारायणसिंह, अर्जुन रेबारी, रमेश बसेर, फजल मोहम्मद, भेरूलाल जाट, निर्भय सुखवाल, रतन गाडरी, अजयपालसिंह, जयराज धाकड़ सहित बढ़ी संख्या में भदेसर मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन प्रकाश भट्ट ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ