जनप्रतिनिधियों, जिला प्रभारी सचिव, जिला कलक्टर ने शिविरों का अवलोकन किया



चित्तौड़गढ़। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ की ग्राम पंचायत अरनिया पंथ और जालमपुरा, गंगरार की ग्राम पंचायत जोजरो का खेड़ा, राशमी की ग्राम पंचायत सिहाना और नेवारिया, निंबाहेड़ा की ग्राम पंचायत मरजीवी और नरसिंहगढ़, बेगूं की ग्राम पंचायत डोराई और मेघपुरा में शिविर आयोजित हुए।
सांसद सीपी जोशी ने पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ की ग्राम पंचायत अरनिया पंथ में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन कर लाभार्थियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि आमजन में मोदी की गारंटी के प्रति जो विश्वास है, यह यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 10 वर्षों के अथक परिश्रम का प्रयास है, जो उन्होंने भारत को विकसित बनाने की दिशा में किया हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से मोदी की गारंटी हर पंचायत तक पहुंच रही है। उन्होंने आमजन को शिविर के अंतर्गत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की और इनका अधिक से अधिक लाभ उठाने को प्रेरित किया।

निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने ग्राम पंचायत अरनिया पंथ, बेगूं विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ ने पंचायत समिति बेगूं की ग्राम पंचायत मेघपुरा में आयोजित शिविर तथा कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने भूपालसागर में आयोजित फॉलोअप कैंप का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आमजन को शिविर के अंतर्गत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की और इनका अधिक से अधिक लाभ उठाने को प्रेरित किया। उन्होंने लोगों को 2047 तक भारत को विकसित एवं आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलवाई।

शासन सचिव एवं आयुक्त पंचायती राज विभाग तथा जिला प्रभारी सचिव रवि जैन और जिला कलक्टर आलोक रंजन ने गंगरार पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जोजरो का खेड़ा, चित्तौड़गढ़ की ग्राम पंचायत अरनिया पंथ, निंबाहेड़ा की मरजीवी और नरसिंहगढ़ में आयोजित शिविरों का अवलोकन किया और अधिकारियों व ग्रामीणों से बातचीत कर सरकार की योजनाओं एवं शिविर को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने विभिन्न विभागों के काउंटरों पर जाकर उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं और अर्जित उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वितों एवं वंचित पात्र लोगों के आंकड़े अद्यतन रखने, योजनाओं की क्रियान्वयन में प्रगति लाने सहित आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिविरों के संबंध में दिए जा रहे निर्देशों की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने पात्र लाभार्थियों को योजनाओं के दस्तावेज वितरित किये तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किये। शिविरों में 'धरती कहे पुकार के' की थीम पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने के लिए आमजन को शपथ भी दिलाई गई।

प्रभारी सचिव रवि जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का है। देश को सशक्त, स्वाभिमानी और स्वावलंबी बनाने के लिए सबको एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का उद्देश्य केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक करते हुए प्रत्येक पात्र परिवार को योजनाओं से लाभान्वित करना हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन योजना, सॉयल हेल्थ कार्ड, ड्रोन से उर्वरक छिड़काव, पीएम विश्वकर्मा योजना, घर-घर जल कनेक्शन, प्राकृतिक खेती और स्वास्थ्य जांच सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की और इनका लाभ उठाने को प्रेरित किया।  

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य लाभ से वंचित पात्र लोगों को लाभान्वित करना है। उन्होंने शिविरों के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए इनका अधिक से अधिक लाभ उठाने को प्रेरित किया। उन्होंने लोगों से गांव में सफाई का विशेष ध्यान रखने और उर्वरकों का इस्तेमाल कम करने की अपील की। उन्होंने अधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल नाना ने प्रभारी सचिव को जिले में अब तक अर्जित उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी और आश्वस्त किया कि सरकार की मंशा के अनुसार आमजन को शिविरों का लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पर एसीईओ राकेश पुरोहित, चित्तौड़गढ़ प्रधान देवेंद्र कंवर, संभाग सह मीडिया प्रभारी सुधीर जैन, जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक, नगर महामंत्री शिव प्रकाश मंत्री, असमो जिलाध्यक्ष एमडी शेख, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कुसुम जायसवाल, अनुराधा गालव, संजू जायसवाल, बीनू मेघवाल, संबंधित उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

शुक्रवार को यहां आयोजित होंगे शिविर

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ की ग्राम पंचायत मानपुरा और ओछड़ी, गंगरार की ग्राम पंचायत अजोलियों का खेड़ा, राशमी की ग्राम पंचायत बावलास और भलोटा की खेड़ी, निंबाहेड़ा की ग्राम पंचायत डाला किशनपुर और कोटड़ी कलां, बेगूं की ग्राम पंचायत दौलतपुरा और धामचा में शिविर आयोजित होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ