प्रतापगढ़ (हरीश जटिया)। छोटी सादडी युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के सस्थान नेहरू युवा केंद्र चितौड़ के तत्वावधान में मनाए जा रही स्वामी विवेकानंद जयंती से युवा सप्ताह के तहत विंभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके विषय मेरा युवा भारत विकसित भारत 2047 के सुनहरे विषय पर पोस्टर ओर निबंध प्रतियोगिता का आयोजित की गई जिसमें कई युवाओ ने भाग लिया जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में खूश्बु पाटीदार प्रथम, खनक सोनी द्वतिय, कोमल आचार्य तृतीय ओर निबन्ध प्रतियोगिता में कामाक्षी प्रजापत प्रथम, पीयूष जाटव द्वतीय, हिमाशु जायसवाल तृतिय स्थान पर रहे सभी विजेताओं को प्रचार्य प्रभु नारायण मीणा, कारूलाल मीणा, घनशयाम शर्मा, महेश कुमार पायक, अर्पित टेलर, विक्रम पाटीदार, मनीष टेलर आदि ने सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं सभी भाग लेने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र दिए गए इस सहित कई युवा उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ