शनिवार को कपासन में मनाया जाएगा जश्ने अशरफ

कपासन। मखदमू अशरफ जहाँगीर सिमनानी की याद में शनिवार 27 जनवरी को जश्ने अशरफ मनाया जाएगा। 
बज्मे अशरफी के सैक्रेट्री अशरफ हुसैन पूर्व पार्षद के अनुसार हर साल की तरह इस साल भी उत्तर प्रदेश, अम्बेडकर जिला में कछोछी शरीफ स्थित दरगाह हज़रत मखदूम अशरफ जहाँगीर सिमनानी र.अ. की याद में शनिवार को कपासन मोमीन मोहल्ला, नहर के पास बाद नमाजे ईशा के जश्ने अशरफ मनाया जाएगा।
जश्ने अशरफ मे पीर तरीकत औलादे गौसे आज़म हज़रत अल्लामा डा. अलहाज सैयद डा. जलालुद्दीन अशरफ उर्फ कादरी मियां के साथ मौलाना मुईनुद्दीन अशरफी की तकरीर होगी व शायरे इस्लाम उस्मान गनी पश्चिमी बंगाल के साथ ही मुकामी व बैरोनी ओलमाऐ किराम व शोएरा हज़रात शिरकत करेंगे।
बज्मे अशरफी के सैक्रेट्री अब्दुल रज्जाक के अनुसार हज़रत कादरी मियाँ रविवार सुबह जयपुर प्रोग्राम में तशरीफ ले जाएंगे एवं 29 जनवरी सोमवार हवाई जहाज से पश्चिमी बंगाल के दौरे पर तशरीफ ले जाएगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ