महिलाओं के लिए बैंक बीसी का निःशुल्क प्रशिक्षण आयोजित


चित्तौड़गढ़ (सलमान)। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में निःशुल्क 6 दिवसीय वन.जी.पी. वन.बी.सी. (बैंक मित्रा) प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह का आयोजन संस्थान में किया गया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजिविका चित्तौड़गढ़ से जला परियोजना प्रबंधक महेन्द्र सिंह मेहता थे। 
जिला परियोजना प्रबंधक ने बी.सी. का कार्य प्रारम्भ कर स्वयं का व्यवसाय शुरू कर अपने पैरो पर खडे़ होने का आग्रह किया एवं महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। अन्य महिलाओं का राजिविका समुह से जोड़ने के लिए प्रेरित किया।  
राजस्थान ग्रामीण आजिविका विकास परिषद से जिला प्रबंधक पदम सिंह पंवार ने प्रशिक्षणार्थीयों को बताया कि स्वरोजगार हेतु हर प्रकार से राजिविका द्वारा सहायता की जायेगी एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित किया।  
निदेशक आकाश कोठारी ने संस्थान द्वारा कराये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं प्रतिभागियों को समय का महत्व बताया, गुणवत्ता के साथ कार्य करने पर जोर दिया। प्रशिक्षण के उपरान्त निरन्तर अभ्यास कर एक सफल उद्यमी बनने पर जोर दिया। 
प्रशिक्षण के दौरान संस्थान द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को बैंकिग से संबधित व बैंक बीसी से संबंधित अनेक प्रकार की जानकारी दी गई। 
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक आकाश कोठारी, फैकल्टी सत्यनारायण कुमावत एवं कार्यालय सहायक भगवान लाल कुमावत आदि उपस्थित रहे। 
संस्थान के फैकल्टी सत्यनारायण कुमावत ने सभी को लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए रोजगार से जुड़ने हेतु प्रेरित किया एवं बताया कि बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा बेरोजगार युवक युवतियों के लिए स्वरोजगार हेतु बकरी पालन, मोबाईल रिपेयरिंग, कम्प्युटर टेली, ब्यूटी पार्लर प्रबन्धन, महिला सिलाई, ज्वेलरी बनाना, डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट, मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन के निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ