चित्तौड़गढ़। पांच दिवसीय रामोत्सव कार्यक्रमों के तहत चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति द्वारा शनिवार को भोईखेड़ा में दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जय श्रीराम लिख दीए जलाए, आतिशबाजी की तथा प्रसाद बांट कर हर्ष व्यक्त किया गया।
मुकेश नाहटा ने बताया कि श्रीराम भक्त हिंदू समाज व चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति द्वारा रविवार को शाम 4 बजे पाड़नपोल से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो गांधी चौक, गोल प्याऊ होती हुई सुभाष चौक पर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा में बैंड, ढोल, संजीव हनुमान झांकी, संजीव राम झांकी, बाहुबली रथ आदि साथ रहेंगे। समापन पर सुभाष चौक में 1100 दीपक से आरती कर भव्य आतिशबाजी की जाएगी व प्रसाद वितरण होगा। कार्यक्रम में दिगंबर संत खुशाल भारती महाराज, महंत चंद्रभारती महाराज, विनोदचंद यती महाराज, महंत शिवराम दास खेरी आदि संतों का सानिध्य रहेगा।
समिति ने सभी सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, व्यापारिक संगठनों से आग्रह किया है कि कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं सैकड़ो सालों बाद यह मौका हमें मिला है कि हमारी आंखों के सामने हम प्रभु श्रीराम को भव्य मंदिर में उनके निज मंदिर में विराजमान होते हुए देख रहे हैं। लाखों कार सेवकों ने अपनी जान दी, चमत्कार से ज्यादा बड़े युद्ध हुए तब जाकर प्रभु श्रीराम अपने मंदिर में विराजमान हो रहे हैं। चितौड़ी आठम महोत्सव समिति ने नगरवासियों के माता बहनों व युवा भाइयों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की।
0 टिप्पणियाँ