चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल की ओर से बुधवार को ग्राम रोलाहेड़ा स्थित पंचायत भवन में ग्रामीणवासियों के लिए एक निःशुल्क हैल्थ कैम्प आयोजित
किया गया। जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचकर 150 से ज्यादा मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया। मेवाड़ यूनिवर्सिटी
हाॅस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डाॅ. ज्ञान माहेश्वरी ने बताया कि इस समय लोगों में ज्यादातर मौसम में उतार-चढ़ाव की वजह से परेशानियां देखने को मिल रही है। कैम्प में ज्यदातर मरीज मौसम में बदलाव के कारण सर्दी, खांसी, जुकाम, एलर्जी,
अस्थमा, चर्म रोग, कमर दर्द, कंधे में दर्द, घुटने में दर्द आदि बीमारियों के देखने को मिले। इसके अलावा पाइल्स, दांतों में पीलापन और कैविटी के मामले भी पहुचें।
जिन्हें दवाई देकर बदलते मौसम में एतिहात बरतने के टिप्स भी दिए गए। शिविर में 150 से अधिक मरीजों को परामर्श और जांच के साथ निःशुल्क दवाई वितरित की गई। उन्होंने बताया कि हैल्थ कैम्प में रोलाहेड़ा, दौलतपुरा (नया खेड़ा),
पारोली, नई आबादी आदि नजदीकी ग्रामों से पहुंचकर मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया। कैम्प में जनरल फिजिशयन डाॅ. पंकज
छिपा, दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ डाॅ. प्रिया नागर और फिजियोथेरेपिस्ट ऋचा कश्यप ने अपनी सेवाएं दी। कैम्प के दौरान सरपंच गोवर्धन सालवी, मंडल महामंत्री रतन जाट, रामेश्वर पुरबिया, वार्ड पंच लाली देवी, किशनलाल जाट, राजू लाल गाडरी,
नारूलाल गाडरी का भी विशेष सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ