अवैध खनन के 31 मामले दर्ज, 20 गिरफ्तार, 30 लाख रुपए का जुर्माना वसूला

शाहपुरा, (मूलचंद पेसवानी)। शाहपुरा जिले में राज्य सरकार द्वारा अवैध खनन को लेकर चलाए गए विशेष अभियान के तहत की गई कार्रवाई को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में गुरुवार को कलेक्टर टीकमचंद बोहरा व एसपी विनीत कुमार बंसल प्रेस से मुखातिब हुए। 
कलेक्टर टीकमचंद बोहरा ने बताया कि 15 से 31 जनवरी तक जिले में अवैध खनन के कुल 31 मामले दर्ज कर 20 जनों को गिरफ्तार किया है। विभाग ने 30 लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला है। एसपी विनीत कुमार ने बताया कि अवैध खनन में प्रयुक्त हुए कुल 45 वाहनों को जब्त किया गया है और इन वाहनों के रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की कार्रवाई और चालकों के भी ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी अब प्रशासन द्वारा अमल में लाई जाएगी। कलक्टर टीकमचंद बोहरा ने बताया कि जिले में अवैध खनन को लेकर आगे भी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि वाहन व उनके चालकों की सूचि जिला परिवहन अधिकारी को दी जा रही है। इस दौरान यहां भीलवाड़ा के खनिज अभियंता जिनेश हूमड़, शाहपुरा जिला परिवहन अधिकारी राजीव कुमार भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ