अल्टो कार में अवैध गांजा परिवहन करते हुए एक गिरफ्तार, 42 किलो गांजे सहित कार जब्त

चित्तौड़गढ़। थाना सदर चित्तौड़गढ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर 42 किलो अवैध गांजा व अल्टो कार को जब्त किया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी चित्तौड़गढ़ कर्ण सिंह के मार्गदर्शन व थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत पु.नि. के  सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतू सुरेश चन्द्र उ.नि. के नैतृत्व में पुलिस जाब्ता  द्वारा हाईवे रोड़ धनेत पुलिया पर नाकाबन्दी की जा रहीं थी। नाका बन्दी के दौरान कोटा, उदयपुर की तरफ से एक अल्टो कार लेकर एक व्यक्ति आया। जिसको पुलिस जाब्ता द्वारा रूकवाने का ईशारा किया किन्तु कार चालक द्वारा कार को नहीं रोक कर नाका बन्दी तोडकर भागने लगा, जिसे बेरियर लगाकर वाहन को रुकवाया। अल्टो कार को चैक की तो कार की डिक्की में प्लास्टिक की टेप लिपटे कुल 21 पैकिट में 42 किलो अवैध गांजा मिला। जिसे जब्त कर आरोपी शिव मन्दिर के पास बागौर थाना बागौर जिला भीलवाडा 29 वर्षीय सुरेश लाल कुम्हार पिता मोती लाल जी कुम्हार उम्र 29 साल निवासी को गिरफतार किया व घटना में प्रयुक्त कार को जब्त की। अभियुक्त के कब्जे से जब्त शुदा अवैध गांजा के सम्बंध में पुछताछ जारी है।
पुलिस टीम के सदस्य में सुरेश चन्द्र उ.नि., हैड कानि जगदीश चन्द्र,  कानि सुरेन्द्र पाल( विशेष भूमिका), हेमव्रत सिंह, भजन लाल, बलवत सिंह व मनोहर सिंह आदि शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ