स्थानीय को रोजगार देने की मांग, हिंदुस्तान जिंक गेट पर किया प्रदर्शन, 7 दिन का दिया अल्टीमेटम

चित्तौड़गढ़। चन्देरिया पुठोली स्थित हिदुस्तान जिंक में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग अब जोर पकड़ने लगी हैं। लम्बे समय से स्थानीय लोगों को कारखाने में रोजगार देने की मांग समय-समय पर उठती जा रही हैं। स्थानीय युवाओं को रोजगार देने, प्रदूषण और नए प्लांट को अन्यत्र लगाने को लेकर घोसुण्डा भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में जिंक के गेट के बाहर प्रदर्शन किया गया। 

भाजपा मंडल अध्यक्ष राजमल सुखवाल ने जिंक प्रबन्धन को 3 मांगों को लेकर 7 दिन का अल्टीमेटम दिया हैं। जिंक को दिए पत्र में बताया गया कि यहाँ के लोग धूल-मिट्टी व प्रदूषण से परेशान हैं और स्थानीय को रोजगार भी नही दिया जा रहा हैं। स्थानीय को रोजगार देने को लेकर युवाओं ने जिंक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की हैं।
●इस ख़बर का वीडियो देखें...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ