पुल पार्टी के साथ समर कैंप का समापन

@माय सर्कल न्यूज़ 
कपासन, (अंकित वैष्णव)। पुल पार्टी के साथ समर कैंप का समापन हुआ। इस समर कैम्प में 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। श्रीजी कृपा फाउंडेशन द्वारा संचालित विद्यालय ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप का समापन हुआ। विद्यालय प्रधानाध्यापिका कौशल्या झाला ने बताया कि विद्यालय में 25 जून 2024 से 29 जून तक 5 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिदिन 150 से अत्यधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिदिन अलग-अलग प्रकार की गतिविधियां करवाई गई जिसमें छात्र-छात्राओं में उत्साह पूर्वक भाग लिया। अंतिम दिन विद्यार्थीयों के लिए एक पुल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों में बहुत ही उमंग व उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यालय में प्रतिदिन स्टाफ अरुणा टेलर, प्रकाश चंद्र पंवार, अंशु सिरोया, कविता सिरोया खुशबू विनीता किरण, पूजा, रेखा, किरण, अपर्णा कौशल्या दाधीच आदि ने विद्यार्थियों को कई प्रकार की गतिविधियां करवा के समर केम्प आयोजन सफल करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय प्रबधक समिति के वैध महेंद्र मोहन दाधीच, पुष्पा वैष्णव व प्रतीक वैष्णव आदी ने विद्यार्थियों व स्टाफ को शुभकामनाएं व समर कैंप के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ