स्टार्टर में फॉल्ट आने से युवक को लगा करंट, मौत

@MY CIRCLE NEWS
कपासन, (अंकित वैष्णव)। करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। खेत पर स्टार्टर में फाल्ट आने से हादसा हुआ। 
एएसआई नारायण सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव कास्या कला निवासी रतन 35 पुत्र रूपा कीर में गत शाम अपने खेत पर था।इसी दौरान मोटर के स्टाटर में फाल्ट आने पर उसे चेक कर रहा था। इसी दौरान  रतन के करंट लग गया और अचेत होकर नीचे गिर पड़ा। जिसे परिजन और ग्रामीण  रात को ही कपासन हॉस्पिटल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने चेक कर उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची।ओर शव मोर्चरी में रखवाया। शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
बताया गया कि रतन खेतीबाड़ी करने के साथ ही हलवाई का कार्य भी करता था। तीर्थ स्थल श्रीशनिमहाराज आली में बाल भोग बनाने का काम भी करता था।
उसके एक 9 साल का लड़का और एक 5 साल की लड़की हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ