चित्तौड़गढ़। नारकोटिक्स विभाग ने एक घर पर दबिश देकर सीपीएस पद्धति का एक क्विंटल से अधिक अफीम डोडाचूरा पकड़ा हैं। मामले में आरोपी फरार हो गया हैं। जानकारी में अनुसार चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स को मुखबिर से सूचना मिली कि पाल का खेड़ा निवासी बालू पिता हेमा गुर्जर उर्फ बालू भोपा के घर पर सीपीएस पद्धति का अफीम डोडाचूरा होने की जानकारी नारकोटिक्स भिभाग को मिली। इस पर जिला अफीम अधिकारी द्वितीय खण्ड के अमर सिंह कनोजिया के नेतृत्व में टीम का गठन कर पाल का खेड़ा गांव पहुंची और बालू गुर्जर के घर पर दबिश दी। नारकोटिक्स विभाग को बालू गुर्जर के घर से एक क्विंटल 10 किलो के करीब अफीम डोडाचूरा मिला। बालू गुर्जर मौके से फरार हो गया।
0 टिप्पणियाँ