चितौड़गढ़। फायर आर्म्स के प्रकरण में फरार चल रहे टॉप 10 वांछित आरोपी को बस्सी थाना पुलिस ने गिरफतार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पैण्डिंग प्रकरणों में वांछित चल रहे आरोपियो की धडपकड के तहत एएसपी परबतसिह के निर्देशन एवं वृताधिकारी ग्रामीण चितौडगढ़ शिव प्रकाश टेलर के पर्यवेक्षण में जयेश पाटीदार थानाधिकारी थाना बस्सी द्वारा गठीत टीम सउनि हंसराज मय जाप्ता द्वारा फायर आर्म्स एक्ट के प्रकरण में वांछित टोप 10 मे चयनित आरोपी माता जी की पांडोली थाना चंदेरिया निवासी राहुल पुत्र जगदीश मीणा को डिटेन कर अनुसंधान व पूछताछ के बाद मंगलवार को गिरफतार कर बुधवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
0 टिप्पणियाँ