इमाम हुसैन की शहादत की याद में 10 क्विंटल चावल का लंगर वितरित


चित्तौड़गढ़। बज़्मे हसनैन कमेटी की ओर से शहर के लौहार मौहल्ला स्थित हुसैनी चौक में इमाम हुसैन की शहादत की याद में 10 क्विंटल चावल का लंगर वितरित किया गया। जिसे हजारों व्यक्तियों ने ग्रहण किया। मुहर्रम के अवसर पर शहर की मस्जिदों में महफिले मिलाद, शहादतनामा के साथ लंगर आदि कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी क्रम में लौहार मोहल्ले में बज़्मे हसनैन कमेटी के तत्वाधान में मुहर्रम के एक दिन पहले न्याजे इमाम हुसैन का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 10 क्विंटल चावल का लंगर वितरित किया गया, जिसे हजारों व्यक्तियों ने ग्रहण किया। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इसी स्थान पर आपसी सहयोग से पिछले 32 सालों से यह लंगर लगाया जा रहा है। कमेटी द्वारा कोरोना काल में  लंगर की बजाय जरुरतमंद लोगों को राशन किट वितरित किए गए थे। कमेटी द्वारा लंगर के लिए आपसी सहयोग से एकत्रित राशि के बचने पर कब्रिस्तान में विकास कार्य कराए जाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ