अभयदास महाराज का चातुर्मास 22 जुलाई से, 4 कथाओं का होगा आयोजन


चित्तौड़गढ़। सावन का महीना आने में है और इसी को लेकर चातुर्मास कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं, जिसको लेकर चित्तौड़गढ़ में 22 जुलाई से कथा व्यास युवाचार्य स्वामी अभयदास महाराज के द्वारा चातुर्मास का आयोजन कर कथा का वाचन किया जाएगा। जिसमें 22 जुलाई को शाम 5 बजे मंगल नगर प्रवेश शहर की पंचायत समिति वाटिका से ईनाणी सिटी सेंटर से होगा। वही 23 जुलाई दोपहर को शहर के पाडन पोल से ईनाणी सिटी सेंटर तक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। चातुर्मास कार्यक्रम के दौरान 23 जुलाई से 27 जुलाई तक कथावाचक अभयदास महाराज के द्वारा नानी बाई का मायरा, 28 जुलाई से 3 अगस्त तक श्रीमद् भागवत कथा, 4 अगस्त से 12 अगस्त मीरा चरित्र कथा, 13 अगस्त से 19 अगस्त तक बाबा रामदेव लीला अमृत कथा और 20 अगस्त को आशीर्वाद एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रेस कांफ्रेंस का संयोजन मीडिया प्रभारी सुधीर जैन ने किया। इस प्रेस कांफ्रेंस में आयोजन समिति के भागचंद मूंदड़ा, श्रवणसिंह राव, ऋषि ईनाणी, शिरीष त्रिपाठी सम्मिलित रहे।
शक्ति ओर भक्ति की नगरी चित्तौड़गढ़ में इस बार सावन माह में चारों दिशाओं में धर्म ओर भक्ति की रस धारा बहेंगी। शहर के बीचों बीच ईनाणी सिटी सेंटर पर जहां युवा आचार्य अभय दास महाराज के मुखारविंद एंव निर्देशन में सनातन चार्तुमास समिति के तत्वाधान में श्री मद् भागवत कथा, नानी‌बाई का मायरा, मीरा चरित्र कथा, बाबा रामदेव की कथा, बाल संस्कार शिविर, युवा संसद के माध्यम से युवा पीढ़ी को सनातन संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा।इस संबंध में शुक्रवार को क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी की उपस्थिति में मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज में संपन्न बैठक में कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। बताया जा रहा की एक माह तक चलने वाले इस सनातन चार्तुमास के दौरान देश के ख्यातनाम संत, कवि साहित्यकार, कलाकार, राजनेताओं आदि के भाग लेने की संभावना हैं जिसमें ख्यातनाम कवि कुमार विश्वास के आने की भी स्वीकृति मिल चुकी हैं। इस अवसर पर आयोजन से जुड़े केप्टन एस के ईनाणी, गोविंद गदिया, भागचंद मुंदड़ा, उमेश धाडेवा सहित शहर के विभिन्न संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ