उदयपुर। प्रतापनगर थाना क्षेत्र स्थित देबारी के पास जिंक स्मेल्टर चौराहा पर शुक्रवार को फिर बड़ा हादसा हुआ। यहां अनियंत्रित ट्रेलर ने पांच कार और दो बाइकों को एक के बाद एक चपेट में लिया और लगभग सभी को 500 मीटर तक घसीट ले गया। एक बस को टक्कर मारने के बाद ट्रेलर थमा। एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का एमबी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दुर्घटना के बाद मौके पर दो घंटे तक जाम लगा रहा। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को खींच कर साइड में किया गया। हादसे में खेमली निवासी चौखाराम डांगी(69), भल्लों का गुड़ा निवासी रोशनलाल
गायरी (40) और भैंसड़ा कला निवासी किरण मेघवाल (40) गंभीर रूप से घायल हो गए। चौखाराम की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। हादसे के बाद प्रतापनगर से लेकर देबारी तक करीब 2 घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। हादसा इतना भीषण था कि दुर्घटनाग्रस्त पांचों कार टक्कर लगने के बाद एक के ऊपर एक बुरी तरह पिचक गईं। इस बीच दो बाइक भी उसकी चपेट में आ गईं। ट्रेलर ने बस को भी चपेट में लिया, लेकिन बस को ज्यादा क्षति नहीं पहुंची।
0 टिप्पणियाँ