चित्तौड़गढ़। प्रख्यात कृष्णधाम श्रीसांवलिया सेठ का मासिक दानपात्र गुरुवार को खोला गया। पहले दिन की गिनती में 7 करोड़ 70 लाख 41 हज़ार रुपए नोटों की ही गिनती हो सकी। भंडार से निकले शेष नोटों की गिनती 6 जुलाई को की जाएगी। जानकारी के अनुसार कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर भगवान श्री श्रीसांवलिया सेठ का भंडार खोला जाता हैं। राजभोग आरती के बाद श्रीसांवलियाजी मन्दिर मण्डल मण्डफिया के सीईओ राकेश कुमार, मन्दिर मण्डल अध्यक्ष भैरु लाल गुर्जर समेत कई सदस्यों की मौजूदगी में भंडार खोला गया। भंडार से निकली दानराशि की प्रथम चरण की गणना में 7 करोड़ 70 लाख 41 हज़ार रुपए नोटों की गिनती की गई। आज 5 जुलाई को अमावस्या होने से भंडार से निकली शेष राशि की गिनती नही होगी। शेष नोटों की गिनती 6 जुलाई से शुरू होगी। प्रथम चरण की गिनती में मन्दिर मण्डल के सदस्य और विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों ने सुबह से लेकर शाम तक नोटों की गिनती करते रहे। शक्रवार अमावस्या होने से मन्दिर में श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने से भंडार से निकली राशि की गिनती करना संभव नही हो पाती हैं ऐसे में भंडार खोलने के अगले दिन अमावस्या को गिनती नही की जाती हैं।
दानपात्र से निकली राशि के साथ सोने-चांदी, ऑनलाईन दान राशि की गिनती होनी बाकी हैं। दानपात्र से हर माह करोड़ों रुपए निकलने से नोटों की गिनती 3-4 चरण में पूरी हो पाती हैं। गत माह जून में खोले गए श्रीसांवलिया सेठ के दानपात्र से 17 करोड़ 12 लाख 74 हज़ार 984 रुपए की दान राशि निकली थी। इसके अलावा जून माह में चढ़ावा में एक किलो 849 ग्राम 510 मिली ग्राम सोना और 68 किलो 6 ग्राम 500 मिली ग्राम चांदी प्राप्त हुई।
0 टिप्पणियाँ