आकोला स्वास्थ्य केंद्र लापरवाही का दौर जारी, रात्री में चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु एसडीएम को सौपा ज्ञापन

भूपालसागर, (विजय कुमार विरवाल)। उपखण्ड क्षेत्र के आकोला नगर मे स्थित सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पर रात्री में चिकित्सकीय सेवाए पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। रात्रि के समय मे चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ का ड्यूटी के समय चिकित्सालय में नहीं मिलता है। ना ही चिकित्सालय के सुचना पट्ट पर ड्यूटी कर्मचारी का नाम व मोबाईल नम्बर लिखा हुआ नहीं रहता है जिससे रात्री में चिकित्सालय में आने वाले मरीजो को परेशान होना पड़ता है। समस्या को लेकर उपखण्ड अधिकारी पुनीत कुमार गेलड़ा को पत्रकारो ज्ञापन सौंप मामले मे शिग्र ही कार्यवाही करने की बात कही। आकोला मे कई बार  ग्रामीणों ने शिकायत भी की थी कि आकोला चिकित्सालय में रात्री को स्टाफ नहीं मिलता है और डाक्टर फोन बंद करके रखते है साथ ही चिकित्सालय का मुख्य दरवाजा भी भीतर से बंद रखते है मरीजो द्वारा जोर जोर से आवाज लगाने पर भी स्टाफ कर्मचारी दरवाजा  नहीं खोलते है। जिससे मरीज परेशान होकर अन्यत्र जाकर अपना इलाज करवाने को मझबूर हो जाते है कभी कभी तो क्षेत्र में कार्यरत जोला छाप (बगाली) डॉक्टरों के चंगुल में फंस जाते है।
एक वाक्या गत रात्री 15 जुलाई को पत्रकार द्वारा उपचार हेतु मरीज को लेकर आकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गया। वही रवैया चिकित्सालय के कर्मचारियों द्वारा दोहराया गया। आकोला सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पर रात्रि में अधिकारी, कर्मचारी चिकित्सालय में ड्यूटी समय में मौजूद रहने के लिए पाबंद करने के निर्णय देवे। साथ ही समन्धीत चिकीत्सालय के अधिकारी को पाबन्द करे की चिकित्सालय भवन का मुख्य दरवाजा रात्री में बंद नहीं रखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ