●जिला प्रमुख भुपेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा- परिवार का हर सदस्य पौधे लगाए
चित्तौड़गढ़। निम्बाहेड़ा छोटीसादड़ी विधानसभा के नरसिंहगढ़ ग्राम पंचायत में जिला प्रमुख भुपेन्द्र सिंह सोलंकी की ओर से जिला स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम का आगाज छोटीसादड़ी रोड स्थित ग्राम पंचायत परिसर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख भुपेन्द्र सिंह सोलंकी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा व प्रधान निम्बाहेड़ा बगदी राम धाकड़ ने इस दौरान पौधारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख भुपेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि ग्राम पंचायत नरसिंहगढ़ के ग्रामवासियों ने जो मुझसे मांग की उसमें ग्राम पंचायत भवन की 4 दिवारी निर्माण कार्य 5 लाख रुपये, श्मशान घाट चार दिवारी निर्माण कार्य 3 लाख, ट्यूबवेल बोर खनन मय एसेसरीज देव नारायण मंदिर के पास एक लाख 30 हजार रुपये व कदमली गाँव में 4 दीवारी श्मशान निर्माण कार्य 3 लाख रुपये व कदमली पार्क की 4 दिवारी निर्माण कार्य ख़ाकल देव मंदिर के पास 5 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की।
जिला प्रमुख ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक पेड़ मां के नाम लगाने का आह्वान किया है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि साल में एक बार परिवार का हर सदस्य अपनी मां के नाम एक पेड़ जरूर लगाए ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए हम इस धरती को हरा-भरा कर सके। पिछले 50 सालों में हमने प्रकृति के साथ जो खिलवाड़ किया है, जिसकी वजह से प्राकृतिक असंतुलन बना है। कार्यक्रम के दौरान प्रधान बगदी राम धाकड़ ने कहा कि अभियान को लेकर ग्राम पंचायत नरसिंहगढ़ से शुरुआत कर ग्राम पंचायत परिसर का चयन किया है। बारिश के मौसम में जनसहयोग से अधिकाधिक पौधारोपण किया जाएगा। कार्यक्रम को पूर्व विधायक अशोक नवलखा, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मिन्नाना ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रत्नेश छाजेड़, पूर्व सरपंच बलवंत सिंह चपलोत, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष पुष्कर धाकड़, संजय चपलोत, पूर्व सरपंच राजपाल सिंह, पूर्व उपसरपंच प्यारचंद धाकड़, सरपंच हीरालाल भील, सचिव रोहित मीणा, हरि सिंह चौहान, उप सरपंच प्रतिनिधि शंकर बंजारा, संजय चपलोद, शांति दास बैरागी, देवीलाल कुमावत, बाड़ी बीट प्रभारी शंकर लाल, सतीश, कृषि अधिकारी शैतान धाकड़, नरसिंहगढ़ सहकारी समिति उपाध्यक्ष राजू बंजारा, बूथ अध्यक्ष निर्भयराम धाकड़ भूरालाल बंजारा ,मदन बंजारा ,बबलू रावत, गोविंद धाकड़, अर्जुन राजपूत शेरू रावत विक्रम रावत विक्रम बंजारा लोकेश धाकड़, मनीष पटेल, अर्जुन धाकड़, सत्यानारायण धाकड़, शौकीन धाकड़, लाभचंद धाकड़, पारस धाकड़, किशन मेघवाल, बाबूलाल भील, अंबालाल मेघवाल, नानालाल रावत सहित कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ