चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आलोक रंजन के नेतृत्व और मार्गदर्शन में पीएम श्रीकेंद्रीय विद्यालय चित्तौड़गढ़ में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य अमित कुमार पालीवाल ने जिला कलक्टर का स्वागत किया एवं स्काउट गाइड और कब बुलबुल के विद्यार्थियों ने कलर पार्टी के माध्यम से कलक्टर का अभिनंदन किया। कलक्टर ने स्काउट एवं गाइड गतिविधियों की समीक्षा की और इन गतिविधियों की सराहना की। इसके बाद कलेक्टर ने विद्यालय की विभिन्न शैक्षिक और सह-शैक्षिक गतिविधियों का निरीक्षण किया। कलक्टर ने केवीएस रीजनल स्पोर्ट्स मीट में प्रतिभाग करके आए विद्यार्थियों से बात की और उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए उनको सम्मानित किया। कलक्टर के सानिध्य में बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा सत्र का आयोजन भी किया गया जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को लगातार प्रयास करते हुए आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में किसी भी क्षेत्र के किसी बड़े व्यक्ति या किसी पुस्तक को अपने जीवन में आदर्श जरुर बनाना चाहिए और उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में लागू करना चाहिए। उन्होंने इन विद्यार्थियों को अच्छे अंक प्राप्त करने के उपाय भी बताए। जिला कलक्टर ने विद्यालय की शैक्षिक और सहशैक्षणिक उपलब्धियों और गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए बताया कि इस प्रकार की व्यवस्था का अनुकरण सभी विद्यालयों में किया जाना चाहिए। इस अवसर पर प्राचार्य अमित कुमार पालीवाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य रचना ओझा, दिनेश कुमार ओझा, विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र मीणा, राजश्री निंदरिया, राजेंद्र शाक्यवाल, भारती पँवार आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ