भीलवाड़ा, (पंकज पोरवाल)। भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन की साधारण आमसभा मुख्य अतिथि संस्था अध्यक्ष एवं सांसद दामोदर अग्रवाल कि अध्यक्षता में आहूत हुईं। बैठक में विगत 2 वर्षों के कार्यक्रम एव कार्यों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। बैठक में अगामी 2 वर्ष के लिए निर्वाचित नई कार्यकारिणी को शपथ संस्थापक अध्यक्ष श्याम चांडक द्वारा अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, महासचिव मुकनसिंह राठौड़ तथा कोषाध्यक्ष मदन गोपाल कालरा को दिलायी। एजीएम के दौरान सभी संस्थापक सदस्य मंचस्थ, साथ ही अध्यक्ष द्वारा दो नए मनोनीत करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष त्रिलोक छाबडा व वरिष्ठ उपाध्याय के रूप में प्रेम गर्ग को नियुक्त किया। पुर्व कोषाध्यक्ष द्वारा विगत 2 वर्षों का लेखाजोखा प्रस्तुत किया गया। वरिष्ठ उपाध्याय प्रेम गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन अंकित शर्मा एवं मनीष चांडक ने किया।
●संस्थापक सदस्य और महामंत्री शर्मा के सेवा कार्यों को किया याद
आमसभा के दौरान संस्थापक सदस्य और महामंत्री अतुल शर्मा के सेवा कार्यों को याद किया। शर्मा के कार्यों और सेवाओं को मद्देनजर उनके लिए शर्मा की पत्नी ममता शर्मा, पुत्र अंकित, पुत्रवधू संध्या को फेडरेशन के सदस्यों ने अभिनंदन पत्र भेंट किया। इस दौरान ममता शर्मा की आंखे नम हो गई। सांसद अग्रवाल ने कहा कि शर्मा फेडरेशन की बैकबोन थे। संस्था को खड़ा करने में शर्मा की अहम भूमिका रही। वे हमेशा याद रहेंगे।
*नवनिवार्चित सांसद दामोदर अग्रवाल का किया सम्मान*
इस दौरान भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन द्वारा संस्थापक अध्यक्ष व नवनिवार्चित सांसद दामोदर अग्रवाल का सम्मान किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा कि भीलवाड़ा टेक्सटाइल सेक्टर के विकास के लिए विजन, कमिटमेंट व इच्छा शक्ति जरूरी है। इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे। वे भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं रखेंगे। टेक्सटाइल पार्क भीलवाड़ा में बनाने के लिए केंद्र सरकार के स्तर पर भी प्रयास किए जाएंगे। स्वागत समारोह कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी मौजुद रहे। कार्यक्रम के दौरान लघु उद्योग भारती, मेवाड चैंबर ऑफ कॉमर्स, श्रीराम सेवा संस्थान, भारत विकास परिषद, लायंस क्लब भीलवाड़ा, राजस्थान विचार संस्थान के द्वारा भी सांसद अग्रवाल का स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ