चित्तौड़गढ़। चंदेरिया थाना क्षेत्र में कृषि कार्य करते समय करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बारिश के चलते मोटर के स्टार्टर में पानी जमा हुआ था।
इसी कारण लाइन में फाल्ट आने से झटका लग गया। जानकारी के अनुसार नेतावल महाराज निवासी 45 वर्षीय रणजीत सिंह पुत्र भगवत सिंह राणावत रजके की पिलाई के लिए खेत पर गया। बारिश के कारण स्टार्टर में पानी भरने से स्वीच दबाते ही करंट का झटका लगा और वह अचेत हो गया। आस-पास के लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी सांसे थम गई। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया
है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
0 टिप्पणियाँ