चित्तौड़गढ़। भजन लाल सरकार का पहला बजट पेश किया गया। प्रदेश के बजट में चित्तौड़गढ़ वित्त मंत्री दीया कुमारी ने प्रदेश के प्रस्तुत किये बजट में चित्तौड़गढ़ के लिए भी कई प्रमुख घोषणाएं की गई हैं। चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं क्षेत्र में 220 केवी जीएसएस और भैंसरोड़गढ़ में 33 केवी जीएसएस सहित जाखम बांध पेयजल परियोजना से चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर जिले के 3 हजार 530 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसी के साथ चित्तौड़गढ़ मुख्यालय पर भ्रष्टाचार अधिनियम के लिए विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट और बड़ीसादड़ी में अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ ही बहुप्रतिक्षित मातृकुंडिया से डिंडोली फीडर निर्माण के लिए 65 करोड़ का प्रावधान किया गया है। वहीं चित्तौड़गढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दुर्ग की चतरंग मोरी से रोपवे की डीपीआर बनाने का प्रस्ताव रखा गया है वहीं बस्सी सेंचुरी को इको ट्यूरिज्म साइट को विकसित करने का बजट में उल्लेख किया गया है।
बजट में जाखम बांध पेयजल परियोजना में चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर क्षेत्र के लिए 3 हजार 530 कराेड़ बेगूं क्षेत्र में 220 केवी जीएसएस भैंसरोड़गढ़ में 33 केवी जीएसएस नेवरिया, सिंहाना, ऊंचा, मुरोली (राशमी क्षेत्र) में 50 करोड़ की लागत से 30 किलोमीटर सड़क डूंगला, कानोड़ में 7 करोड़ लागत से सिंगल से डबल रोड़ लोठियाना से सुठाला के बीच बामनी नदी की पुलिया पर 6.10 करोड़ की लागत से पुलिया निर्माण किया जाएगा। भुंजर कला से डाबी 20 करोड़ की लागत से 15 किलोमीटर सड़क निर्माण 50 करोड़ की लागत से नौ मिल चौराहा, भटवाड़ा, सुदरी, राजगढ़, गंगरार सड़क निर्माण, 60 करोड़ की लागत से कांकरवा से भादसोड़ा, इंटाली से भादसोड़ा, रेलमगरा से राेलिया 42 किलोमीटर सड़क निर्माण 25 करोड़ की लागत से कदमाली नदी पर पुल निर्माण किया जाएगा।
डूंगला में आईटीआई
मंगलवाड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र क्रमोन्नत उपजिला अस्पताल कपासन व राशमी में भवन निर्माण, बड़ीसादड़ी में अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायालय चित्तौड़गढ़ में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीबी) राणा प्रताप सागर, जवाहर सागर बांधों के फ्लूड मैनेजमेंट के लिए 8 हजार 300 कराेड़, मातृकुंडिया से डिंडोली फीडर निर्माण के लिए 65 करोड़ रुपए, धमाना, जाशमा, भूपालसागर फीडर जीर्णाेद्धार के लिए 25 करोड़ का बजट दिया गया हैं। चित्तौड़गढ़ दुर्ग स्थित चतरंग मोरी से रोपवे के लिए डीपीआर निर्माण का प्रस्ताव लिया हैं। वहीं 56 करोड़ की लागत से कपासन चौराहे से मानपुरा हाई लेवल ब्रिज और डेलवास के समीप बेड़च नदी पर पुलिया निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपए का बजट दिया गया हैं।
0 टिप्पणियाँ