गणपति स्थापना के साथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव का हुआ शुभारंभ मुगाना


कपासन, (अंकित वैष्णव)। आज सांवलिया धाम आश्रम मुगाना में गणपति स्थापना अम्बे पूजन के साथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। अखंड श्रीरामचरित मानस पाठ भी प्रारंभ हुआ सैकडो संतो की सनिधि में श्री चेतन वेद गुरुकुलम के बटूको का यज्ञोपवित मुण्डन कर्ण वेदन वेदारंभ, संस्कार कराया गया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हजारों भक्तों का प्रशाद बनना प्रारंभ हो गया है। मौसम को देखते हुए स्थानीय कार्यकर्ता एवं भक्तों द्वारा प्रबंधन व्यव्स्था को सुचारू रूप दिया जा रहा है। 

पूज्य गुरुदेव भगवान चेतन दास महाराज सभी बटुको को आर्शीवाद प्रदान किया तथा संत अनुज दास महाराज ने सभी विद्यार्थियों को वेदारंभ की व यज्ञोपवित के नियमों की जानकारी प्रदान की तथा 51 फिट का भगवा ध्वज फहराया गया। सांय परशुराम रामायण मण्डल द्वारा सुंदर काण्ड पाठ किया गया। चतुर्दशी प्रातः संतो की महा प्रसादी व सांय कालीन गुरु महिमा व भजन संध्या रात्रि जागरण होगा, तथा 21 जुलाई को विशाल शोभायात्रा व गुरु पूजन के साथ कंठी व महा प्रसादी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ