वर्ष 2012 व 2018 के विभिन्न कोर्ट केसेज का प्राथमिकता से निस्तारण करने की मांग, आक्या को सौंपा ज्ञापन
8/11/2024 05:52:00 pm
0
चित्तौड़गढ़। गत दिनों चली हड़ताल में हुए समझौते के अनुरूप सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण में वर्ष 2012 एवं 2018 से चल रहे विभिन्न कोर्ट केसेज के निस्तारण पर हुई सहमति को को लेकर वाल्मीकि समाज द्वारा रविवार को स्थानीय विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या को ज्ञापन सौंपा। जानकारी देते हुए पंकज लोठ ने बताया कि हाल ही में सफाई कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय हड़ताल की गई जिसके निस्तारण के लिए राजस्थान सरकार के मंत्री द्वारा विभिन्न मांगों पर सकारात्मक निर्णय दिये जाने के साथ ही वर्ष 2012 व 2018 से सफाई कर्मचारियों पर जारी विभिन्न कोर्ट केसेज पर सहमति हुई। इसी को लेकर रविवार को शंकर लोठ, भेरूलाल राठौड़, किशन बेनीवाल, सुमेर गोरण, चन्द्रशेखर राठौड़, रोहित गोरण, अर्जुन घावरी, पुशालाल सिंगोलिया, विजय लोठ, अनिल लोठ, हरीश कंडारा, सूरज टांक, सुरेन्द्र गोयर, महेश छपरीबंद, रितेश बुरठ, मुकेश सिंगोलिया, मनीष लोठ, पारस घारू, कमलेश सिंगोलिया, साहिल राठौड़, रोहित सिंगोलिया, अंकित चन्नाल, नितेश बुरठ, वासु लोठ, विशाल बुरट, भेरू गेंगट आदि ने विधायक आक्या ज्ञापन सौंपा जिस पर विधायक आक्या ने मांग अनुरूप सकारात्मक प्रयास किये जाने का आश्वासन दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ