Type Here to Get Search Results !

दीवाना शाह का 3 दिवसीय उर्स कल से, सभी तैयारियां पूर्ण, कपासन रेलवे स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा ठहराव

कपासन। हज़रत ख्वाज़ा गरीब नवाज़ र.अ. की छट्टी शरीफ की महफिल से हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. के 83वें उर्स का सोमवार को आगाज़ होगा।
प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. की दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार बाबा हुजूर का तीन दिवसीय 83वां उर्स 12 अगस्त, 6 सफर सोमवार को प्रातः 09 बजे हज़रत ख्वाज़ा गरीब नवाज़ र.अ. के छट्टी शरीफ की महफिल से शुरू होकर 14 अगस्त, 8 सफर बुधवार को जोहर की अज़ान से पहले कुल की फातिहा के साथ सम्पन्न होगा। दरगाह शरीफ स्थित बुलन्द दरवाजे पर मेडल डिक्टेटर लगाए गए है, पुरे दरगाह परिसर, हाईवे से लेकर उपखण्ड कार्यालय तक चप्पे-चप्पे पर सी.सी. टी.वी. केमरे लगाए गए है। और जगह-जगह उची मचान से केमरे द्वारा निगरानी रखने के साथ ही ड्राॅन केमरे से नज़र रखी जाएगी।
उर्स के प्रोग्राम:- सोमवार प्रातः 09ः00 बजे शाही महफिल खाने मे महफिले मिलाद के बाद महफिले समा, रात्रि को 11 बजे संदल पेश करने की रस्म अदा की जाएगी। बाद नमाज़े ईशा के महफिले मिलाद के बाद महफिले समा। मंगलवार रात्रि को बाद नमाज़े ईशा के महफिले मिलाद के बाद महफिले समा एवं रात्रि 03ः30 बजे गुस्ल की रस्म अदा की जाएगी। बुधवार 14 अगस्त बाद नमाज़े फजर के देग का खाना तकसीम होगा और 08ः00 बजे कुल की महफिल शुरू होगी एवं जोहर की अज़ान से पहले कुल की फातिहा के साथ उर्स सम्पन्न होगा। गुरूवार को आम जायरीन के दीदार हेतु भूमिगत मज़ार के पट खोले जाएगे।

इस साल का मुख्य आकर्षण -ः बाबा हुजूर के यहा हर साल नया काम देखने को मिलता है इस साल दरगाह परिसर के बुलन्द दरवाजा से लेकर महफिल खाना तक लम्बाई 172 फीट चौड़ाई 68 फिट, ऊंचाई 34 फीट, लंगर खाना से लेकर हाॅजे उल्फत तक लम्बाई 235 फ़ीट, चौड़ाई 34 फीट ऊंचाई 24 फीट, अहमद कबीर मंजिल की डबल मंजिल पर लम्बाई 106 फीट, चोडाई 46 फिट, ऊचाई 30 फीट एवं महबूब पार्क के पीछे कमरा नं. 106 के पास लम्बाई 135 फीट चौड़ाई 48 फीट ऊंचाई 24 फिट लोहे के चार डोम जायरीने दीवाना के सहुलियात के लिए लगाए गए है एवं अहाता ए नूर के तीनों डोम के नीचे पी.वी.सी. पेनल का बहुत ही सुन्दर कार्य किया गया है।
◆पार्किंग व्यवस्था:- प्रशासन द्वारा पार्किंग कि व्यवस्था निम्नानुसार की गई। चित्तौड़गढ़ की तरफ से आने वालो के लिए राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय का खेल मैदान, भादसोड़ा की तरफ से आने वालों के लिए स्टेशन के पास पुरानी कपास फैक्ट्री के बाहर का ग्राउण्ड, उदयपुर की तरफ से आने वालो के लिए माताजी के मंदिर के सामने वाला ग्राउण्ड रहेगा।
तहसीलदार जगदीश चन्द्र बामनिया एवं गिरदावर मोहम्मद हारून शैख ने वक्फ कमेटी सदस्यों के साथ पूरे दरगाह परिसर का निरक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad