@माय सर्कल न्यूज़
कपासन, (अंकित वैष्णव)। सावन माह के चतुर्थ सोमवार पर गोपालेश्वर महादेव का रुद्र अवतार की विशेष झांकी से श्रृंगार किया। कपासन राज राजेश्वर तालाब के पास गोपालेश्वर महादेव मंदिर पर भक्तों द्वारा भोलेनाथ की विशेष झांकी बनाई। मंदिर पुजारी दिनेश वैष्णव ने बताया कि सावन माह के उपलक्ष पर सावन के हर सोमवार पर भक्तों द्वारा अलग-अलग झांकियां बनाकर विशेष श्रृंगार किया जाता है। वह भक्तों द्वारा खीर प्रसादी का भोग लगाकर वितरण किया। इस अवसर पर पुजारी, परिवार के, हरीश वैष्णव, ओम प्रकाश वैष्णव,राजकुमार वैष्णव, मनीष वैष्णव, विशेष झांकी बनाने वाले सुरेश, शिवलाल, बंसीलाल, आशीष त्रिपाठी समेत कई शिव भक्तों की दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ