Type Here to Get Search Results !

बेरोजगार युवा संघर्ष समिति ने की प्रदूषण रोकथाम एवं सख्त कार्यवाही की मांग



चित्तौड़गढ़। क्षेत्र में बढ़ रही बेरोजगार एवं प्रदूषण को लेकर समाधान के प्रयास कर जागरूकता फैला रही बेरोजगार युवा संघर्ष समिति द्वारा प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की।
समिति के अध्यक्ष योगेश दशोरा ने बताया कि बढ़ रही बेरोजगारी एवं प्रदूषण के खिलाफ आवाज उठा रही है। चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया स्थित एक सीमेंट उद्योग, जिंक प्लांट द्वारा भिन्न भिन्न प्रकार से भारी मात्रा में प्रदूषण किया जा रहा है। जीरोसाइड नमक अपशिष्ट जगह-जगह पर फेंका जा रहा है जो कि एक अपराधिक कृत्य है। इसी प्रकार आसपास के क्षेत्र के जल में लेड की बढ़ती मात्रा भी चिंता का विषय हैं।
महामंत्री पवन गोस्वामी ने बताया कि पूर्व में भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ज्ञापन सौंपे गये थे। इसी क्रम में समिति द्वारा प्रदूषण विभाग चित्तौड़गढ़ में क्षेत्रीय अधिकारी दीपक तंवर  को भी ज्ञापन सौंपा गया तथा स्थानों के चित्र, उनकी लोकेशन भी उपलब्ध कराई, जिसे देख कर अधिकारी ने 2 से 3 दिवस में सख्त कार्यवाही करते हुए सारा अपशिष्ट उठावा लिये जाने का भरोसा दिलाया।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad