Type Here to Get Search Results !

पुरानी पेंशन व निजीकरण के विरोध में AVVNL श्रमिक संघ ने किया धरना-प्रदर्शन



चित्तौड़गढ़। बिजली विभाग में पुरानी पेंशन योजना एवं निजीकरण के विरोध में अजमेर विद्युत वितरण श्रमिक संघ वृत चितौड़गढ़ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ द्वारा जिला संरक्षक महेंद्र रावत, वृत अध्यक्ष सीताराम जाट, वृत महामंत्री सागरमल टांक के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना सहित जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर निगम के प्रबंध निदेशक के नाम अधीक्षण अभियंता व मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के दौरान निजीकरण का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू करने, अनुकम्पा नियुक्ति पर लगे योग्यताधारी कर्मचारियों को लिपिक बनाने, आरजीएचएस समान रूप से लागू करने, समय पर पदोन्नति करने, तकनीकी कर्मचारी की समयबद्ध पदोन्नति जयपुर डिस्कॉम की तर्ज पर देने, दुर्घटनाओं को रोकने, इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण करने की मांग की गई। के साथ अन्य मांगों के लिए कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया। धरना प्रदर्शन में जिले से सभी उपखंड से संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad