कपासन। हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ र.अ. की छटी शरीफ की महफिल से हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. का तीन दिवसीय उर्स का आगाज़ हुआ।
प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. की दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार बाबा हुजूर का 83वां तीन दिवसीय उर्स का आगाज 12 अगस्त, 6 सफर सोमवार प्रातः 09 बजे शाही महफिल खाने में हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज र.अ. की छटी शरीफ की महफिल से हुआ।
औलिया मस्जिद के पेश ईमाम मौलाना अंसारूल हक के तिलावते कलाम के बाद हाजी मोहम्मद सईद अंसारी की दीवाना मीलाद पार्टी ने महफिले मीलाद स.अ. व. पढी, सलातो सलाम व फातिहा ख्वानी के बाद राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश के 21 कव्वाल पार्टियों ने बारी-बारी से सुफियाना कलाम पेश किए।
राज बैण्ड उदयपुर ने अपने अंदाज में सलामी दी। शादियाने बजाये गये। भीलवाडा, गंगरार, जावद व स्थानीय हुसैनी बैण्ड ने सलामी पेश की। चित्तौड़गढ़ एडिशनल एस.पी. मुकेश सांखला, डी.वाई.एस.पी.अनिल सारण, सी.आई. रतन सिंह, राशमी, भैंसरोड़गढ़, भोपालसागर, आकोला थानाधिकारी के साथ 300 पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था के लिए तैनात किए गए हैं।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। उपखण्ड अधिकारी राजीव बडगुजर द्वारा ड्यूटी पर लगाए गए तहसीलदार जगदीश चन्द्र बामनिया, गिरदावर, पटवारी, मेडिकल डिपार्टमेन्ट, अग्निशमन, एम्बूलेन्स आदि के सरकारी कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी ज्वाईन कर ली है।
दरगाह वक्फ कमेटी की जानिब से 100 सिक्यूरिटी गार्ड, 100 स्वंय सेवक ने अपनी सेवाऐ शुरू कर दी। लंगरखाना मे दोनो वक्त लंगर तकसीम करना शुरू कर दिया है, पूरे दरगाह परिसर, टेन्ट, लाईट, सजावट हो चूंकी है। जायरीने दीवाना के लिये छाया-पानी व अन्य सुविधाओं की माकूल व्यवस्था कर दी गई है।
मेला ग्राउण्ड में 700 से उपर अस्थाई दूकाने व डोलर, झूला-चकरी वालों ने अपना व्यवसाय शुरू कर दिया है। मंगलवार बादे नमाजे़े ईशा के महफिले मीलाद के बाद कव्वाल हज़रात अपने-अपने कलाम पेश करेंगे। बुधवार प्रातः देग का खाना तकसीम होगा। 8 बजे कुल की महफिल शुरू होगी। जोहर की अजान से पहले कुल की फातिहा होगी। गुरूवार को मुख्य मज़ार के पट आम जायरीन के दीदार हेतु खोले जायेंगें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ