चित्तौड़गढ़ के तुर्रा कलगी लोक कलाकारों ने उदयपुर में दी प्रस्तुति
8/12/2024 07:04:00 pm
0
चित्तौड़गढ़। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत उदयपुर में फतहसागर तालाब पाल पर रविवार को देशभक्ति संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें चार लोक कलाकारों के दलों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दी। चित्तौड़गढ़ से अखाड़ा कलगी घोसुण्डा के आठ सदस्यीय दल ने अपनी प्रस्तुति में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये जिसे सुनकर दर्शक झूम उठे। मिर्जा अकबर बेग कागजी ने मेरा भारत देश महान, लक्ष्मीनारायण रावल ने अमर आजादी आई रे मूंगा मौला री के साथ संगत हारमोनियम पर रतन रावल, नगाड़े पर कैलाशचन्द्र रावल, सावा नृत्य पर जीवन व रईस रावल सहित सहगायक मदनलाल खींची घोसुण्डा, रामलाल कन्नौज ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ