Type Here to Get Search Results !

भगवान भोलेनाथ की दिव्य सवारी में उमङा भक्तों का सैलाब


भदेसर, (शैलेन्द्र जैन)। भदेसर उपखंड मुख्यालय पर महादेव मित्र मंडल के तत्वाधान में भगवान भोलेनाथ की तृतीय दिव्य सवारी सावन के चतुर्थ सोमवार को निकली गई यह दिव्या यात्रा धनेश्वर महादेव से आरंभ होकर अमरपुरा गागा गुड़ा होते हुए भदेसर भेरुजी मंदिर प्रांगण पर दोपहर 1:00 बजे पहुंची जहां पर विशेष पूजा अर्चना की गई।

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि महाकाल उज्जैन की तर्ज पर भदेसर मुख्यालय पर महादेव मित्र मंडलों के द्वारा दिव्य सवारी निकालने का निर्णय लिया गया इसी के तहत भदेसर उपखंड मुख्यालय पर भगवान भोलेनाथ की यह तीसरी दिव्य यात्रा का आयोजन किया गया।
 जिसके तहत भगवान भोलेनाथ प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलते हैं कार्यक्रम के  तहत धनेश्वर महादेव मंदिर पर भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना की गई एवं छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया तत्पश्चात सुसज्जित रथ में भगवान भोलेनाथ की मूर्ति विराजित की गई जिसका डेढ किलो भांग से विशेष श्रृंगार किया गया एवं सुखे मेंवे  चढ़ाए गए ।
भदेसर भेरुजी मंदिर में दिव्य सवारी की विशेष पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात यह नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए प्रजापत मोहल्ला रावला चौक सदर बाजार समता भवन पुलिस थाना बस स्टेशन माली मोहल्ला होते हुए कस्बे में स्थित प्राचीन रामेश्वरम महादेव मंदिर पहुंची जहां पर विशेष पूजा अर्चना कर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
इस दिव्य सवारी में भदेसर कस्बे सहित आसपास क्षेत्र के 50 से अधिक गांव के सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने शिरकत की इस दिव्य सवारी में मातृशक्ति की  संख्या बहुत अधिक थी इस दिव्य सवारी में एक बेड दो डीजे 12 मंसोरी ढोल के साथ-साथ भगवान भोलेनाथ के तीन रथ शामिल थे साथ ही दो अश्व एवं दो ऊंट भी थे जिस पर भारत माता के रूप में मातृशक्ति विराजित थी ऊंट पर बच्चे बैठे हुए थे तथा अंत में सुसज्जित रथ में विद्यालय के छात्र-छात्राएं विभिन्न रूप में सवार थे।

इस दिव्य सवारी में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह भी पहुंचे तथा भक्तगणों को इस दिव्य सवारी की शुभकामनाएं प्रदान की।
 भक्तों के आग्रह पर चित्तौड़गढ़ विधायक भी भक्तों की टोली के बीच में पहुंचे तथा भोलेनाथ की भक्ति गीतों पर जम कर नाचे ।
दिव्य सवारी में बड़ी सादड़ी के आश्रम के महंत सुदर्शनाचार्य जी भी पहुंचे एवं भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया दिव्य सवारी के स्वागत में पूरे नगर में भक्तों के द्वारा पलक पावडे बिछाकर दिव्य सवारी का स्वागत किया गया तथा लगभग 11 स्थान पर भक्तगणों के द्वारा इस दिव्य सवारी में शामिल भक्तों को अल्पाहार एवं प्रसाद वितरित किया गया पूरे नगर को दुल्हन की भांति भगवा पताका से सजाया गया तथा दिव्य सवारी के स्वागत के लिए 21 स्वागत द्वार बनाए गए कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात आयोजित मंडल के सदस्यों के द्वारा इस दिव्य सवारी में शामिल सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया गया तथा दिव्य सवारी को सफल बनाने के लिए तन मन धन से सहयोग देने वाले सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया गया। इस पूरी दिव्य सवारी में शांति व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन का पूरा लवाजमा मौजूद था जिसमें भदेसर थाना अधिकारी भदेसर डिप्टी सहित भदेसर भादसोड़ा शंभूपुरा  निकुंभ तथा डूंगला  पुलिस जवान एवं महिला पुलिस शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad