Type Here to Get Search Results !

बाल संस्कार केंद्र पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

चित्तौड़गढ़। सेवा भारती द्वारा संचालित बाल संस्कार केंद्र भेरडा रोड़ चन्देरिया चित्तौड़गढ़ पर 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विभाग सेवाप्रमुख गोपाल कृष्ण शर्मा ने  बताया कि केंद्र पर बालक बालिकाओं ने सुंदर प्रस्तुतियाँ देते हुए राम बड़े वीर थे, बात करोगे सच्ची सच्ची, माँ मुझे बंदूक़ दिला दे, बता मेरे यार सुदामा, चंदन है इस देश की माटी, देश हमें देता है सबकुछ, दोहे,भोजन मंत्र, दीपमंत्र, हनुमान चालीसा आदि प्रस्तुतियाँ दी।
अखिल भारतीय जैन श्वेताम्बर सोशल  प्रताप ग्रुप स्थापक अध्यक्ष विनिता लोढ़ा, अध्यक्ष रेखा गलुण्डिया सचिव अनिता भड़कतिया व पूरे ग्रुप की और से बच्चों को तिरंगा, अबेकस,चार्ट, प्रसाद स्वरूप लड्डू आदि वितरित किए गए। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय धर्म जागरण अधिकारी सत्यम व बौद्धिक प्रांत सेवा प्रमुख भूपेन्द्र आचार्य का रहा। कार्यक्रम का संचालन तारावती धाकड़ ने किया। ललिता राठौड़ ने गीत प्रस्तुत किया। केंद्र संचालिका उमा व माया, स्नेहलता शर्मा, दोलतराम शर्मा, अलका चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad