Type Here to Get Search Results !

ज़िला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) से मिलकर शिक्षकों ने की वेतन नियमितीकरण की मांग


चित्तौड़गढ़। आज जिले के सभी ब्लॉक से आए शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रा. शिक्षा से वेतन नियमतीकरण की मांग की शिक्षकों ने अपने ज्ञापन के जरिए ज़िला शिक्षा अधिकारी से मांग करते हुए प्रदेश में वर्ष 2021-22 में भर्ती हुए सभी शिक्षक जिन्होंने अपना परवीक्षा काल संतोष जनक पूर्ण कर लिया तथा किसी तरह की कोई कार्यवाही लंबित नहीं हैं।
ऐसे शिक्षको के वेतन नियमितीकरण के आदेश जारी करने का अनुरोध किया हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों में इसी भर्ती में नियुक्त कार्यरत शिक्षक नियमित वेतन उठा रहें जबकि चित्तौड़गढ़ में कार्यरत सभी शिक्षक वंचित हैं। जिसके चलते इन्हें आर्थिक नुकसान हों रहा हैं।
साथ ही महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों बाल वाटिकाओ में साक्षात्कार के जरिए नियुक्त होकर अपनी सेवाएं दे रहे शिक्षक भी लंबे समय से ऑनलाइन कार्यग्रहण नहीं कर पाए हैं। जिसके चलते उनकी स्थिति अधिशेष हैं। शिक्षिका महात्मा गांधी स्कूल श्रीमती किरण कोठारी ने ज्ञापन के जरिए ऑनलाइन कार्य ग्रहण करवा कर स्थाई नियुक्ति देने की मांग की है। शिक्षक वीरेंद्र के नेतृत्व में ज्ञापन देने आए सभी शिक्षकों की मांगों को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा श्री राजेंद्र शर्मा द्वारा ध्यान पूर्वक सुना एवं इसके निवारण के लिए सभी शिक्षकों को आश्वास्त किया।
प्रतिनिधि मण्डल में देवेंद्र सिंह झाला, लाखन सिंह, योगेंद्र कुमार, शंकर सिंह, आशुतोष, वीरेंद्र और पंकज, कोमल तेली डूंगला, रणधीर सिंह सहित संघर्ष समिति पदाधिकारी भीम सिंह उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad