कपासन, (अंकित वैष्णव)। बीती रात को अज्ञात बदमाशों ने बुद्धाखेड़ा स्कूल में कमरों के ताले तोड़कर गेंहू, लेपटॉप, गैस सिलेंडर सहित कई सामान चोरी कर ले गये।
प्राप्त जानकारी अनुसार कपासन रेलवे स्टेशन क्षेत्र में स्थित बुद्धाखेड़ा स्कूल में अज्ञात चोरों ने 6 कमरों के ताले तोड़कर एमडीएम के डेढ़ क्विंटल गेंहू, एक लेपटॉप, दो गैस सिलेंडर, स्मार्ट एलइडी, बर्तन सहित बच्चों की खेल सामग्री चोरी कर ले गये।
घटना की जानकारी बुधवार सुबह स्कूल स्टॉफ के विद्यालय पहुंचने पर लगी। घटना की सूचना पर कपासन पुलिस थाने से एएसआई सुभाष चंद्र मौके पर पहुंचे हैं। अज्ञात चोरों ने स्कूल की बाउंड्री वाल कूद कर अंदर प्रवेश किया। वही स्कूल के कार्यालय से चोरी कर बाउंड्री वाल तक लेकर पहुंचे कम्प्यूटर प्रिंटर को और स्टील केन व एल्युमिनियम के तपेले बाहर पटक कर चले गये।
इधर प्रधानाध्यापक कैलाश चंद्र कुमावत व स्टाफ द्वारा चोरी गये सामान की सूची तैयार कर पुलिस में रिपोर्ट दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ