कपासन, (अंकित वैष्णव)। प्रशासन की ओर से हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज एक किलोमीटर तक भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। स्टेडियम में मानव श्रृंखला बना देश का नक्शा बनाया गया। एसडीएम ने तिरंगा की शपथ दिलाई। निजी कॉलेज की रैली में 80 फीट का तिरंगा आकर्षण का केंद्र रहा। तिरंगा रैली पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेडियम से शुरू हुई।
रैली को एसडीएम राजीव बडगुजर, डीएसपी अनिल सारण, तहसीलदार जगदीश चंद्र बामनिया, सीबीईओ डॉ रामसिंह चुंडावत आदि ने झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली लगभग लगभग एक किलोमीटर लंबी थी। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी, स्काउट गाइड, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, नगर पालिका के सफाई कर्मचारी सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। सभी ने हाथों में तिरंगा फहराते हुए वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए चल रहे थे। सबसे आगे एसडीएम बड़गुर्जर सहित अधिकारी जनप्रतिनिधि भी हाथों तिरंगा लहराते हुए पैदल चल रहे थे। रैली स्टेडियम से लेकर पांच बत्ती चौराहे तक लगभग एक किलोमीटर लंबी थी। रैली स्टेडियम से शुरू होकर स्टेशन मार्ग, पांच बत्ती चौराहा, पुराना बस स्टैंड, खारी बावड़ी बालाजी, सदर बाजार, कुम्हार मोहल्ला, बस स्टैंड से होकर पंच मुखी बालाजी मंदिर में संपन्न हुई। रैली में 1500 स्टूडेंट सहित लगभग 2 हजार लोगों ने भाग लिया। इससे पूर्व स्टेडियम में उपस्थित विद्यार्थियों सहित सभी ने भारत के नक्शे के रूप में मानव श्रृंखला बनाई जो आकर्षण का केंद्र रही। एसडीएम ने उपस्थित सभी को तिरंगा संबंधित शपथ दिलाई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ