Type Here to Get Search Results !

साधु संतों की मौजूदगी में निकाली जन आक्रोश रैली, सौंपा ज्ञापन

कपासन, (अंकित वैष्णव)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार को लेकर सुबह 11 बजे तक कपासन बंद रहा। विभिन्न हिंदू संगठनों ने संतों के सानिध्य में जन आक्रोश रैली निकाली और ज्ञापन सौंपा। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों को लेकर आज बुधवार सुबह 11 बजे तक कपासन पूरी तरह बंद रहा और रैली के बाद दोपहर 12 बजे तक बाजार खुले।
विभिन्न हिंदू संगठनों सहित आम जन ने जनाक्रोश रैली निकाली। रैली कस्बे के सुनारा मंदिर चौक से शुरू हुई। रैली में श्री सांवलिया मुंगाना धामआश्रम के संत श्री अनुजदास जी महाराज सहित संतो के सानिध्य में निकली। रैली में बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए वंदे मातरम जय सिया राम आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे।रैली सुनारा मंदिर से ढाणी चबूतरा पुलिस चौकी, पीपली बाजार, सदर बाजार, लोडकिया बाजार, खारी बावड़ी बालाजी, पुराना बस स्टैंड, पांच बत्ती चौराहा, श्री राम मार्केट होते हुए बस स्टैंड पहुंची। जहां सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। संत श्री अनुज दास जी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों को लेकर रोष प्रकट किया। उन्होंने सरकार से बांग्लादेशी हिंदुओं को बचाने और भारत में बसाने और रोहिंग्या को देश से निकालने की मांग को गई। इसके बाद ज्ञापन का वाचन किया गया। एसडीएम राजीव बडगूजर बस स्टैंड पहुंचे। जहां उन्हें इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस इस दौरान कस्बे के सभी बाजार, सब्ज़ी मंडी, होटल, चाय, नाश्ता, फल आदि की दुकानें बंद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad