नारकोटिक्स नीमच ब्यूरो की कार्यवाही, 10 किलो से अधिक पकड़ी अफीम, दो गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच की टीम ने तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 2 अलग-अलग कार्यवाही करते हुए 10 किलो 470 ग्राम अफीम बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक
आरोपी भागने में सफल रहा है। नीमच के उप नारकोटिक्स आयुक्त डॉ संजय कुमार के अनुसार बेगूं क्षेत्र में सूचनाओं के आधार पर नारकोटिक्स  की टीम ने कार्यवाहियां की है। एक कार्यवाही में सोमाणी रिसोर्ट काटून्दा मोड़ के पास एक अल्टो कार को रोककर उसकी जांच की। उपनिरीक्षक मोहित यादव के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही से अल्टो कार से 5 किलो 370 ग्राम अफीम जब्त की। इस मामले में बेगूं
निवासी जमनालाल पुत्र घीसालाल धाकड़ को गिरफ्तार कर अफीम और कार जब्त कर ली है। पूछताछ के दौरान जमनालाल ने बताया कि यह अफीम वह बस्सी के तरफ लेकर जा रहा था। इसी प्रकार एक दूसरी कार्यवाही में निरीक्षण एमके पीपल की सूचना पर दो बाइक सवारों को रोककर जांच पड़ताल की। बाइक को रोकने पर बाइक सवारों ने भागने का प्रयास किया। पीछा करने पर बाइक चला रहा आरोपी भाग निकला जबकि पीछे बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया जिसेक पास अफीम की थैली थी। इस मामले में पुलिस ने बेगूं निवासी नारायण पुत्र रामेश्वर जटिया को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने 5 किलो 100 ग्राम अफीम जब्त की है। पूछताछ में बताया कि वह अफीम भीलवाड़ा की ओर लेकर जा रहा था जहां सप्लाई करनी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ