चोरी का ट्रक खरीददार ब्यावर से गिरफ्तार


चित्तौड़गढ़। निम्बाहेड़ा कस्बे से 18 फरवरी 2023 को एक ट्रक चोरी हो जाने के मामले में चोरी के ट्रक को खरीदने वाला महावीर पंडित को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने ब्यावर से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ ने बताया कि 18 फरवरी 2023 को बडौली रोड ईश्क्काबाद, मस्जिद के पास निम्बाहेड़ा से नासिर खान पुत्र अहमद खान का ट्रेलर अशोक लिलेण्ड को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी करके ले जाने के मामले में रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज हो अनुसंधान एएसआई सुरज कुमार के जिम्मे किया गया। अनुसंधान के दौरान आस पास के सी.सी.टी.वी फुटेज एंव मुखबीरान के माध्यम से ज्ञात आया कि उक्त ट्रेलर को धर्मेन्द्र उर्फ महेन्द्र पुत्र दुर्गा लाल बन्जारा बन्जारा एंव राजमल बन्जारा पुत्र दुर्गा लाल बन्जारा निवासियान गुरूतलाई मोरवन थाना जावद जिला नीमच मध्यप्रदेश द्वारा रात्री के समय मे चोरी करके ले जाना पाया गया था। जिस पर पुलिस द्वारा दो आरोपियों धर्मेन्द्र उर्फ महेन्द्र बन्जारा व फिरोज को गिरफ्तार किया था। मामले में कड़ी से कड़ी को जोड़ते हुए एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में कानि. रणजीत, राकेश व देवेंद्र द्वारा आरोपी फिरोज की सूचना पर चोरी का ट्रक खरीदने वाले महावीर पंडित निवासी पांसल को नामजद किया गया, जिसकी तलाश हेतु पिछले 6 माह में संदिग्ध ठिकाने गुड़गांव, लखनऊ, बांसवाड़ा, तिजारा अलवर, फरीदाबाद हरियाणा में तलाश की गई। जिसको काफी तलाश  के बाद ब्यावर से डिटेन कर गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय मे पेश किया गया। जिसका 05 दिन का पीसी रिमांड  प्राप्त किया आरोपी वर्तमान मे पुलिस अभिरक्षा मे चल रहा है। 
आरोपी महावीर पंडित के विरुद्ध दर्जन भर से अधिक चोरी के मॉल ट्रक खरीदने के और धोखाधड़ी, लड़ाई, मारपीट,लुट के प्रकरण पंजीबद्ध हैं। महावीर पंडित के विरुद्ध थाना कोतवाली बांसवाड़ा, ब्यावर सदर, फरीदाबाद हरियाणा, सदर भीलवाड़ा में चोरी का ट्रक खरीदने और धोखाधड़ी के प्रकरण पंजीबद्ध  हो वांछित चल रहा हे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ