देवा गुर्जर की हत्या का षड्यंत्र रचने वाला परसराम गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल, अब तक 26 आरोपी गिरफ्तार


रावतभाटा, (मुदस्सर अहमद)। कोटा बेरियल के बहुचर्चित देवा गुर्जर हत्याकांड मामले में एसआईटी ने एक और अभियुक्त को कोटा से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश हुए। पुलिस उपाधीक्षक झाबरमल यादव ने बताया कि देवा गुर्जर हत्याकांड में शामिल आरोपी परसराम को एसआईटी ने गिरफ्तार किया। परसराम मृतक देवा गुर्जर के गांव बोराबास का ही निवासी है। इसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 5 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। परसराम देवा गुर्जर से रंजिश रखता था, इसलिए वह देवा गुर्जर हत्याकांड के मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर और भैरू गुर्जर के साथ जा मिला। बाबू गुर्जर के साथ आपराधिक षड्यंत्र में शामिल होकर इसने मर्डर की प्लानिंग की थी। देवा गुर्जर हत्याकांड में अब तक 26 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

यह है मामला : 
4 अप्रैल की शाम को कोटा बेरियल पर एक सैलून में हथियारबंद बदमाशों ने देवा गुर्जर पर जानलेवा हमला किया। गंभीर घायल देवा ने कोटा में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उसके बाद 5 अप्रैल को कोटा मोर्चरी के बाहर खूब बवाल हुआ। मृतक के गांव बोराबास में रास्ता जाम कर रोडवेज बस को आग लगा दी गई, इसके बाद 7 अप्रैल को मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया। एसआईटी ने 53 दिनों में 26 आरोपी गिरफ्तार किए , हत्या के बाद आरोपियों का भागते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। जांच में यह भी सामने आया कि देवा और बाबू गुर्जर के बीच एक भूखंड को लेकर विवाद था और आर ए पी पी की निर्माणाधीन परियोजना में ठेके को लेकर वर्चस्व की लड़ाई भी चल रही थी। इस लड़ाई के चलते ही बाबू की गैंग में सावरा समेत विभिन्न आरोपी शामिल हो गए और उन्होंने हम सलाह होकर 4 अप्रैल की शाम को देवा पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ