फॉलोअप शिविर में 4 ग्राम पंचायतों के लोगों को मिला लाभ

रावतभाटा, (मुदस्सर अहमद)। प्रशासन गांव के संग अभियान 2021 के शिविर में सोमवार को रावतभाटा तहसील के भूअभिलेख निरीक्षक व्रत बोराव में फॉलो अप शिविर का आयोजन उपखंड अधिकारी कैलाश चंद्र गुर्जर के अध्यक्षता में किया गया। शिविर में कुल 4 ग्राम पंचायतों बोराव, गोपालपुरा, तंबोलिया, मेघनिवास के लोगों के कार्य किए गए। दिनभर चले शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 23 नामांतरण खोले गए। राजस्व अभिलेखों में 2 प्रकरणों में शुद्धि की गई। सार्वजनिक राजकीय परियोजनार्थ भूमि आवंटन आरक्षण के 13 प्रस्ताव तथा जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य 70 प्रमाण पत्र जारी किए गए। जिनकी 119 प्रतिलिपियां जारी हुई। पंचायती राज विभाग द्वारा 50 जॉब कार्ड, 239 लोगों को ई श्रमिक कार्ड जारी हुए। 85 लोगों को पट्टे वितरित, 91 जन्म मृत्यु के प्रमाण पत्र भी बनाए गए। आयोजना विभाग द्वारा जनाधार में नामांकन कर 8 सदस्यों को जोड़ा। वही 7 जनाधार में संशोधन किया गया। शिविर के दौरान रावतभाटा तहसीलदार रामनिवास जीनगर, विकास अधिकारी महावीर प्रसाद मीणा, सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ