पुलिस ने पकड़ा 3 क्विंटल 41 किलो अफीम डोडाचूरा, दो तस्कर गिरफ्तार, एक तस्कर फरार



चित्तौड़गढ़। बेगूं पुलिस एवं चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस की विशेष शाखा डीएसटी ने लगातार दूसरी कार्रवाई करते हुए मंगलवार रात्रि को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 एवं क्षेत्र के ठुकराई चौराहे पर दो अलग-अलग वाहनों से 3 क्विंटल 41 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। 
मंगलवार रात्रि को मुखबिर की सूचना पर डीएसटी एवं बेगूं पुलिस ने चित्तौरगढ़- कोटा मार्ग पर मेनाल के पास एक एक्सयूवी कार को रोक कर एक क्विंटल अवैध डोडाचूरा बरामद कर कार चालक सोम देवल लोहार निवासी शाहपुरा भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है। 
इसी प्रकार बेगूं पुलिस ने मंगलवार रात्रि को ही क्षेत्र के ठुकराई चौराहे पर
नाकाबंदी कर एक स्विफ्ट कार से 2  क्विंटल 41 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद कार में सवार अहमद अली निवासी पीपाड़ जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि इस कार्रवाई के दौरान स्विफ्ट कार में सवार एक अन्य तस्कर पुलिस पूछताछ के दौरान ही भाग निकला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ