चित्तौड़गढ़। हजरत अब्दुल्लाह (र.अ.) बोरखेड़ा स्टेशन सरेरी बांध जिला भीलवाड़ा का 31वां उर्स शरीफ दो दिवसीय सालाना उर्स दिनांक 24 एवं 25 मई 2022 को मनाया जायेगा।
इन्तेजामिया कमेटी के संरक्षक मोहम्मद सलीम नीलगर चितौडगढ ने बताया कि 24 मई 2022 को बाद नमाज ईशा के नात शरीफ और तकरीर होगी। 25 मई 2022 को सुबह 10 बजे से नात शरीफ और 11 बजे से चादर शरीफ पेश की जायेगी। फातेहा सलातो सलाम के बाद कुल की रस्म अदा की जायेगी।
कमेटी के सदर हफीज मोहम्मद उस्ता, उपाध्यक्ष सलीम मोहम्मद पेन्टर गुलाबपुरा वाले व सचिव मोहम्मद ईस्माईल छीपा ने बताया कि आने वाले जायरीन की व्यवस्था दरगाह इन्तेजामिया कमेटी की तरफ से किया जायेगा। सरेरी चौराहे से दरगाह शरीफ तक आने जाने का इंतजाम कमेटी की तरफ से रखा गया है। उर्स की तैयारिया पूर्ण कर ली गई है।
इस अवसर पर हाजी जान मोहम्मद, गनी मोहम्मद, अहमद नूर, गनी मोहम्मद मंसुरी, हमीद खां , भाउदीन कायमखानी ने उर्स के मुबारक मौके पर ज्यादा से ज्यादा तादाद में शिरकत करने की गुजारिश की।
0 टिप्पणियाँ