चित्तौड़गढ़। निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने एक नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने चोरी के एक किलो 380 ग्राम चांदी के आभूषण ज़ब्त किए हैं।
एसपी प्रीति जैन ने बताया कि गत 28 मार्च की मध्य रात्री को प्रार्थी रामप्रसाद पिता चम्पालाल जाति धाकड उम्र 42 साल निवासी दल्ला किशनपुरा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा के घर पर एक अज्ञात बदमाशान द्वारा रात्री में घर में घुस कर करीब एक किलो 500 ग्राम चॉदी के आभुषण कडिया पाईजेब बिछुडिया लेकर चले गये है।
इस आशय की रिपोर्ट पेश की वगेरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 262/2022 धारा 457, 380 भादस में दर्ज कर अनुसधान सूरज कुमार सहायक उप निरीक्षक के जिम्मे किया गया। प्रकरण की गम्भीरता एवं आये दिन हो रही चोरी, नकबजनी की रोकथान हेतु कैलाश सिंह सांदु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व आशिष कुमार चौधरी वृताधिकरी वृत निम्बाहेड़ा व कैलाश चन्द सोनी थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा के निकटतम सुपरविजन में सूरज कुमार सहायक उप निरीक्षक के नेत्त्व में टीम कानि रतन सिंह, अमित, ज्ञानप्रकाश, अशोक, दिनेश सिहाग टीम का गठन किया। मामले हाजा में माल मशरूका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर गठित टीम द्वारा आसुचना सकंलन कर मोतबिर मामुर किये जाकर पतेरसी की गई।
16 मई को अनुसंधान अधिकारी सूरज कुमार सहायक उप निरीक्षक को जरिये मुखबिर सुचना मिली कि दल्ला किशनपुरा में चोरी करने वाले सदिग्ध व्यक्ति साकरिया चौराया पर रहने वाले डेरो में रहते है। मुताबिक मुखबीर सूचना के मन सउनि मय जाप्ता के साकरिया चौराया पहुंचा। जहां पर सदिग्ध व्यक्ति महेन्द्र पिता ताराचन्द उम्र 32 साल जाति पारदी निवासी एकता कॉलोनी नीमच एमपी हाल साकरिया पुलिया के पास निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा, बबलु पिता घनश्याम उम्र 30 साल जाति पारदी निवासी प्रतापगढ कच्ची बस्ती हाल साकरिया पुलिया के पास निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा, जोगेन्द्र पिता बाबुलाल उर्फ बापुलाल उम्र 36 साल जाति पारदी निवासी एकता कॉलोनी नीमच एमपी हाल साकरिया पुलिया के पास, निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा मिले। जिन्होंने पुछताछ पर दल्ला किशनपुरा से चांदी के जेवरात चोरी करना कबुल किया। जिस पर हर तीनों को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। जिनसे मुताबिक सुचना के 02 पांव में पहनने की कड़िया, 02 पायजेब, तीन जोड़ी बिछुडियां चॉदी की, कुल वजन एक किलो 380 ग्राम जब्त की गई। अभियुक्तगणों को पेश न्यायालय किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। पुलिस टीम में सूरज कुमार सहायक उप निरीक्षक, कानि. रतन सिह, अशोक, अमित कुमार, दिनेश सिहाग, ज्ञानप्रकाश आदि शामिल थे। कार्यवाही में विशेष भूमिका सूरज कुमार सहायक उप निरीक्षक द्वारा आसुचना संकलन कर कार्यवाही में अहम भूमिका निभाई।
0 टिप्पणियाँ