चित्तौड़गढ़, (सलमान)। रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग पंचायत समिति के सभागार में सम्पन्न हुई। रविवार को 149 अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पहुंचे। विशेष शिक्षा के 14 शिक्षकों का चयन किया गया। रविवार को 173 अभ्यर्थियों में से 149 महिला अभ्यर्थी थी। वही सोमवार को शेष रहे रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग में चित्तौड़गढ़ जिले से 103 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसके अलावा अन्य जिलों के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि रीट परीक्षा के कुल 345 अभ्यर्थी और 20 टीएसपी व 2 विशेष शिक्षा के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई। वहीं 2 अभ्यर्थी इस काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे। शाला दर्पण के तहत काउंसलिंग में भाग लें अभ्यर्थियों का ऑनलाइन वेरिफिकेशन पूर्ण हो चुका हैं। इससे जिले में शिक्षा के क्षेत्र में 381 शिक्षक मिलेंगे।
काउंसलिंग के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी अर्पणा गुप्ता, एडीएम भूमि अव्याप्ति ज्ञान मल खटीक सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ