हिंदू जागरण मंच की जिला मासिक बैठक सम्पन्न


चित्तौड़गढ़। हिंदू जागरण मंच जिला चित्तौड़गढ़ की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष पहलवान कैलाश गुर्जर, प्रांत सह बहू बेटी आयाम प्रमुख सुरेंद्र सिंह के सानिध्य में सम्पन्न हुई।
जिला सह संयोजक श्रवण सोनी ने बताया कि बैठक में महाराणा प्रताप जयंती को भव्य रुप से मनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में तय किया कि जयंती के अवसर पर प्रातः आठ बजे पीजी कॉलेज में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हिंदू जागरण मंच के समस्त कार्यकर्ता स्वराज 75 आयोजन समिति के नेतृत्व में हो रहे जिले भर में महा रक्तदान शिविर ‘‘मेरा रक्त महाराणा प्रताप के नाम’’ में भाग लेेकर अधिकाधिक रक्तदान कराया जाएगा। इसके पश्चात् महावीर व्यामशाला में चल रही कुश्ती प्रतियोगिता में सहयोग किया जाएगा एवं महावीर व्यामशाला की ओर से निकलने वाली सायंकालीन शोभायात्रा में हिंदू जागरण मंच के समस्त कार्यकर्ता भाग लेंगे। इसी अवसर पर स्वराज 75 आयोजन समिति की ओर से होने वाली धर्म सभा में समस्त कार्यकर्ता पहुंचेंगे। जिला मीडिया प्रभारी उमेश अजमेरा ने बताया कि बैठक में जिला संपर्क प्रमुख मनोज साहू, जिला उपाध्यक्ष अजय बनवार, बहू बेटी आयाम प्रमुख विकास सोनी, जिला धार्मिक आयोजन प्रमुख सन्ना प्रजापत, जिला कोषाध्यक्ष राजेश राव, संत मठाधीश प्रमुख सचिन यति, नगर सह संयोजक अशोक, नगर व्यवस्था प्रमुख गोपाल छीपा, शहर थाना मंत्री मयूर सेन, सुरेश, रतन लाल रेगर, जसवंत, रितिक मेहता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ